सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजूकेशन (CBSE ) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है l इलाहाबाद , दिल्ली , चेन्नई , त्रिवेंद्रम और देहरादून का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैl वही पंजाब , हरियाणा , हिमांचल , जम्मू कश्मीर एवं चंडीगढ़ का रिजल्ट आज शाम तक जारी हो जायेगा l स्टूडेंट्स रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट CBSERESULT.NIC . IN पर देख सकते है l साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1800 11 8004 पर भी फ़ोन कर कई अपना ग्रेड पता कर सकते है l
रीजन वाइज 10वीं में छात्रों का पास परसेंटेज इस प्रकार रहा-
त्रिवेंद्रम- 99.85
चेन्नई- 99.62
भूवनेश्वर- 92.15
चंडीगढ़- 94.34
गुहाटी- 65.53
दिल्ली- 78.09
पटना- 95.50
इलाहाबाद – 98.23
देहरादून – 97.27
अजमेर – 93.30
Related Posts
Comments are closed.