10वीं के छात्रों को बड़ी राहत, अंग्रेजी के पेपर में हुई टाइपिंग की गलती पर दो अंक देगा CBSE

नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं अंग्रेजी के पेपर में टाइपिंग की गलतियां होने के लिए छात्रों को दो अंकों की राहत देने का निर्णय लिया है। अंग्रेजी के पेपर में गलती के बाद कई शिक्षकों तथा छात्रों ने बोर्ड से कहा था कि 12 मार्च को हुई परीक्षा के पेपर में एक पैरा में गलतियां थीं।

इसके बाद शिक्षकों व विद्यार्थियों ने इसके लिए ऑनलाइन याचिका भी दायर की। सीबीएसई ने टाइपिंग की गलतियों का संज्ञान लिया है और छात्रों को किसी तरह का नुकसान न हो इसलिए जिन छात्रों ने वह सवाल हल किया है, उन्हें दो अंक देने का फैसला लिया है। इससे लाखों छात्रों को राहत मिलेगी।

शिक्षकों और विद्यार्थियों का कहना है कि 12 मार्च को हुए अंग्रेजी के पेपर में कॉम्प्रिहेंशन पैसेज का प्रश्न सही नहीं था। वह कंफ्यूज करने वाला था।

यह था पूरा मामला 

जानकारी सामने आई थी कि 10वीं अंग्रेजी के पेपर में सेक्शन रीडिंग में विद्यार्थियों को पैराग्राफ 2, 4 और 5 में से endurance, obstruction and motivation का synonyms तलाशना था, लेकिन इसके सही उत्तर stamina, obstacle, and inspiration पैराग्राफ नंबर 3 और 6 में थे। गौर करने पर सामने आया कि कुछ टाइपिंग की गलतियों के कारण भी विद्यार्थियों के बीच कंफ्यूजन पैदा हुई।

Comments are closed.