पीएम ग्रामीण आवास योजना ऋण घोटाला मामले में सीबीआई ने डीएचएफएल और कपिल-धीरज वाधावन के खिलाफ किया केस दर्ज
न्यूज़ डेस्क : पीएम ग्रामीण आवास योजना और ऋण घोटाला मामले में सीबीआई ने डीएचएफएल और कपिल-धीरज वाधावन के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीबीआई के मुताबिक, कपिल और धीरज वाधवन ने बांद्रा में एक काल्पनिक शाखा खोली फिर फर्जी कागजात बनाकर लोगों के फर्जी आवास ऋण खाते भी खोले। लोगों ने बताया कि उन्होंने पहले ही अपना ऋण चुकता कर दिया था।
क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य देश के सभी नागरिकों को रहने के लिए घर उपलब्ध कराना है। देश में कोई बेघर न रहे, इसके लिए भारत सरकार ने 2022 तक प्रत्येक बेघर लोगों को घर देने की योजना बनाई है। योजना के तहत सरकार बेघर लोगों को घर बनाकर देती है और साथ ही उन्हें सब्सिडी मिलती है जो लोग ऋण पर घर या फ्लैट खरीदते हैं।
Comments are closed.