बरेली । पीलीभीत-बरेली बाईपास पर हाफिजगंज में क्रेशर वाली पुलिया के पास रविवार देर रात ट्रक और तेज रफ्तार कार में भिड़ंत हो गई। दर्दनाक हादसे में कार सवार चालक सहित छह लोगों की मौके पर मौत हो गई।
सूचना पर हाफिजगंज, नवाबगंज पुलिस के साथ ही सीओ और एसडीएम नवाबगंज पहुंच गए। देर रात क्रेन की मदद से कार को खींचकर बाहर निकाला गया। रात ढाई बजे तीन एम्बुलेंस से पांच शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी लाया गया। देर रात तक चालक का शव कार की स्टेयरिंग घुसने के कारण फंसा था।
हादसे में मरने वाले सभी पुरुष हैं। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है।
News Source: jagran.com
Comments are closed.