कप्तान विराट कोहली की रोटेशन नीति से हुआ है फायदा : मोहम्मद शमी

कोलकाता: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी में शुक्रवार को यहां कहा कि उन्हें कप्तान विराट कोहली की रोटेशन नीति से फायदा हुआ है. शमी ने शुक्रवार को यहां कहा, ‘मैं कोहली की रोटेशन नीति का पूरा समर्थन करता हूं. इससे मेरे जैसे खिलाड़ियों को विश्राम मिलता है जिससे ना सिर्फ टेस्ट बल्कि दूसरे प्रारूप के लिए भी खिलाड़ी तैयार रहते है.’ शमी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई एकदिवसीय श्रृंखला के बेंगलुरु में हुए वनडे में खेले थे जिसमें उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. बंगाल के इस गेंदबाज ने रणजी ट्राफी के मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ रायपुर में आठ विकेट चटकाये.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.