लंदन : पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कानेरिया ने फिक्सिंग स्कैंडल में लिप्त होने की बात स्वीकार कर ली है। इस विवाद के चलते ही एसेक्स के उनके साथी खिलाड़ी मर्वेन वेस्टफील्ड को जेल भी जाना पड़ा था।
छह साल तक इंकार करने के बाद कनेरिया ने यह बात स्वीकार की है। कनेरिया पर इंग्लिश क्रिकेट ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था जो पूरी दुनिया में लागू होता है।
एक साक्षात्कार में कनेरिया ने कहा, ‘मेरा नाम दानिश कनेरिया है और मैं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की ओर से 2012 में मुझ लगाए गए दो आरोपों को स्वीकार करता हूं।
‘ लेग स्पिनर कनेरिया ने कहा कि उन्हें इस काम पर पश्चाताप है और वह चाहते हैं कि उन पर लगाया गया आजीवन प्रतिबंध खत्म किया जाए। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं मर्वेन वेस्टफील्ड, एसेक्स टीम के अपनी साथी खिलाड़ियों,
एसेक्स क्रिकेट क्लब, एसेक्स क्रिकेट प्रशंसकों और पाकिस्तान से माफी मांगना चाहता हूं।’
Comments are closed.