निशुल्क कैंसर जांच शिविर का सफल आयोजन
· इंडियन हेल्थ प्रोफेशनल अवार्ड्स से सम्मानित डॉ. अखील मोहम्मद ने किया परीक्षण |
· डॉक्टर दंपत्ति करते है गरीबोँ को मुफ्त इलाज |
· यह कैंप आज “केयर एंड क्योर“ क्लिनिक पर प्रात 9 बजे से शाम 6 बजे तक लगाया गया |
इंदौर : इंडियन हेल्थ प्रोफेशनल अवार्ड्स से सम्मानित डॉ. अखील मोहम्मद और उनकी पत्नी डॉक्टर अश्मी ने आज निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें ३२ मरीजों का परीक्षण किया , वैसे तो हर शनिवार शाम 5 से 8 बजे तक डॉ
मोहम्मद अखील अपने क्लिनिकमें गरीबोँ को मुफ्त इलाज करते है |दूरदराज के मरीजों के लिए अब हर माह की 24 तारिख को निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा |
अनियमित दिनचर्या ,खान पान की गलत आदत ,व्यायाम की कमी आदि के कारण लोगो में बीमारिया घर कर रही है ,भारत में पहले के समय में भी हुक्का-चिल्लम, बीड़ी, खैनी आदि के द्वारा लोग नशा करते रहे हैं, आज स्थिति कहीं ज्यादा विस्फोटक हो चुकी है। नशे करने के तरीके! बीड़ी की जगह सिगरेट ने ले ली है तो हुक्का और चिल्लम की जगह स्मैक, ड्रग्स ने, और खैनी बन गया है गुटखा और पान मसाला ! ये जानते हुए भी कि तम्बाकू एक धीमा जहर है, जो सेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे धीरे करके मौत के मुँह में धकेलता रहता है, तब भी लोग बेपरवाह हो कर इसका इस्तेमाल किये जा रहे हैं। वैसे तो देश तमाम बीमारियों के कहर से परेशान है, लेकिन इन सब में तम्बाकू से होने वाली बीमारियां और नुकसान अपनी जड़ें और गहरी करती जा रही हैं। लोग जाने-अनजाने या शौकिया तौर पर तम्बाकू उत्पादों का सेवन करना शुरू करते हैं धीरे धीरे शौक लत में परिवर्तित हो जाता है।
Comments are closed.