रांची । किसी पुरुष को हाथों में चूड़िया पहनना और देखना थोड़ा अटपटा है, लेकिन नगर निगम चुनाव में इन दिनों सबसे अधिक खनक चूड़ियों की है। हर वार्ड में तीन से चार पुरुष प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनका चुनाव चिह्न चूड़ी है। अब आलम यह है कि हाथ में पुरुष प्रत्याशी चूड़ी को लेकर चुनाव प्रचार करने को मजबूर हैं। हाथों में चूड़ियां लेकर पुरुष प्रत्याशी वार्ड-वार्ड में घूम रहे हैं। साथ ही, चूड़ी छाप पर वोट देने की मांग कर रहे हैं। चूड़ियों को भी प्रत्याशी कुछ अलग तरीके से पेश कर रहे हैं। कहीं थाली में सजाकर चूडि़यों के साथ प्रचार किया जा रहा है, तो कहीं एक साथ रंगबिरंगी चूड़ियों को हाथों में लेकर प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
वार्ड 9 में महिला को मिला है चुनाव चिह्न चूड़ी वार्ड 9 में महिला प्रत्याशी दीपशिखा देवी को चुनाव चिह्न चूड़ी मिला है। वहीं, वार्ड नंबर 22 की महिला प्रत्याशी को भी चुनाव चिह्न चूड़ी मिला है। इन महिलाओं को इस चिह्न से प्रचार करने में किसी तरह की समस्या नहीं आ रही हैं। परेशान इन दिनों पुरुष प्रत्याशी हैं।
इन प्रत्याशियों को मिला है चुनाव चिह्न चूड़ी
नाम वार्ड चुनाव चिन्ह
1. अर्जुन यादव 10 चूड़ी
2. आदर्श राय 3 चूड़ी
3. जसीम 23 चूड़ी
4. कृष्ण मोहन सिंह 39 चूड़ी
तरह-तरह के चुनाव चिह्न
चुनाव प्रचार में तरह-तरह के चुनाव चिह्न का प्रयोग किया जा रहा है। मोबाइल और कैलकुलेटर तो आम हैं, लेकिन चाउमिन वाली कटोरी का चिह्न थोड़ा मुश्किल भरा साबित हो रहा है। वार्ड 6 में एक प्रत्याशी को चुनाव चिह्न चाउमिन वाली कटोरी मिली है। उसे समझने और समझाने में भी प्रत्याशी का हाल खराब है। चुनाव प्रचार गाड़ी में भी इसे बोलना मुश्किल ही हो रहा है।
अंतिम चुनाव प्रचार में लगे हैं प्रत्याशी
चुनावी रंग अब पूरी तरह से जम गया है। प्रत्याशी अब वोट पाने की अंतिम कोशिश कर रहे हैं। सभी अंत तक चुनाव प्रचार करना चाह रहे हैं। चुनाव प्रचार की गाड़ी रात 10 बजे तक मोहल्लों में घूम रही है, वहीं प्रत्याशी हर दिन देर रात तक वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं। बाजार से लेकर मोहल्लों तक की स्थिति कुछ ऐसी ही है। चुनाव प्रचार का रंग देखते ही बन रहा है। प्रत्याशी इन दिनों सुबह-सुबह मोहल्लों में पहुंच जाते हैं। इन दिनों मार्निग वाक करने के साथ-साथ सुबह की चाय की चुस्की लेने में कोई कमी प्रत्याशी नहीं छोड़ रहे हैं।
Comments are closed.