भोपाल। इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया की सेंट्रल और रीजनल काउंसिल के चुनाव का मतदान शनिवार को भोपाल में हुआ आयकर भवन में बनाए गए मतदान केंद्र में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक वोटिंग होती रही इस चुनाव में 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे इनमें से 6 प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा।
भोपाल से सेंट्रल काउंसिल के लिए अभय छाजेड़ इंदौर से किमिषा सोनी रीजनल काउंसिल के लिए इंदौर से चर्चील जैन नीलेश गुप्ता उज्जैन से शरद जैन रायपुर से शशीकांत चंद्राकर चुनाव मैदान में हैं।
मतदान के बाद मतदान पेटियां कानपुर भेजी गई हैं। जहां पर 20 दिसंबर को वोटों की गिनती का काम शुरू होगा। उल्लेखनीय है 1949 में इंस्टीट्यूट की स्थापना हुई थी। इसके 3 साल में चुनाव होते हैं। रीजनल और सेंट्रल कमेटी के लिए सदस्य मतदान करते हैं।
Comments are closed.