बहादुरगढ़ (झज्जर)। हरियाणा में गांवों में भी फ्री वाई फाई सुविधा दी जाएगी। राज्य में इसकी शुरूआत हो गई है। क्षेत्र का बुपनिया गांव फ्री वाई फाई सुविधा वाला हरियाणा का पहला गांव हो गया है। इस गांव में राज्य के कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने रविवार को इसका शुभारंभ किया। इसके साथ ही ढाकला व कलोई गांवों में भी फ्री वाई-फाई सुविधा से की शुरूआत हुई है।
निश्शुल्क वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने वाला गांव बुपनिया प्रदेश का पहला गांव है। हालांकि गुमथला गडहू(पेहवा) सहित कुछ गांवों में और अटल सेवा केंद्रों में वाई फाई की सुविधा तो उपलब्ध है, लेकिन वह पूर्ण रूप से निश्शुल्क नहीं है। डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते झज्जर जिले के इन तीनों गांवों में संपूर्ण वाई-फाई सुविधा एक साल तक निश्शुल्क उपलब्ध रहेगी।
झज्जर जिले के ढाकला व कलोई गांव में भी शुरू हुई फ्री वाई-फाई सुविधा
गांव बुपनिया में रविवार को वाईफाई सुविधा की शुरुआत करते हुए कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिलीपींस दौरे को लाइव दिखाते हुए अपडेट भी दिया। वहीं आस्ट्रेलिया में रहने वाली हरियाणा की बेटी एवं कलाकार नीतू सिंह मलिक से वीडियो कॉल के जरिये संवाद किया और उन्हें हरियाणा के पहले वाई-फाई युक्त गांव की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने नीतू सिंह से बातचीत करते हुए बताया कि वह गांव बुपनिया में प्रदेश के पहले वाई-फाई से जुड़े गांव से ग्रामीणों के बीच बैठकर उनसे जुड़े हैं, ऐसे में ग्रामीणों की ओर से भी हरियाणा की बेटी को शुभाशीष दिए गए। ग्रामीणों के साथ बैठकर कृषि मंत्री ने वाईफाई सुविधा के लाभ सकारात्मक रूप से उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति शिक्षा, व्यवसाय व स्वास्थ्य सुधार की दिशा में इसका उपयोग करें ताकि ग्रामीण विकास की नई तस्वीर सामने आ सके।
धनखड़ ने कहा कि अच्छे कामों के लिए इस योजना की उपयोगिता होनी चाहिए जिससे डिजिटल इंडिया की दिशा में सफलतम कदम बढें। उन्होंने ग्रामीणों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि वाई-फाई कनेक्टिविटी का सेल फोन से सीधा जुड़ाव होने से उसका पूरा रिकॉर्ड भी बीएसएनएल के पास उपलब्ध रहता है, ऐसे में नकारात्मक ऊर्जा के रूप में इस योजना का गलत इस्तेमाल न करें।
News Source: jagran.com
Comments are closed.