बसपा में पैसे लेकर टिकट दिया जाता है – विधायक राजेंद्र गुढ़ा

न्यूज़ डेस्क : बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने आज विधानसभा में अपनी ही पार्टी पर बेहद संगीन आरोप लगा दिया। गुढ़ा ने कहा कि बसपा में पैसे लेकर टिकट दिया जाता है। गूढ़ा ने कहा, ‘हमारी पार्टी बहुजन समाज पार्टी में पैसे लेकर टिकट दिया जाता है… कोई और ज्यादा पैसे दे देता है तो पहले का टिकट काट कर दूसरे को मिल जाता है, तीसरा कोई ज्यादा पैसे दे देता है जो उन दोनों का टिकट कट जाता है।’

 

उदयपुरवाटी से बसपा विधायक ने कहा, ‘पैसे से चुनाव प्रभावित हो रहे हैं। गरीब आदमी चुनाव नहीं लड़ सकता। पार्टियों में टिकट के लिए पैसे का लेन-देन होता है, हमारी पार्टी में भी होता है।’ बसपा विधायक का यह बयान पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। हाल में हुए लोकसभा चुनाव में बसपा का प्रदर्शन वैसे ही बेहद निराशाजनक साबित हुआ था।

 

बसपा पर पहले भी लग चुके हैं ऐसे आरोप : बसपा पर पैसे लेकर टिकट देने का यह पहला आरोप नहीं है। इससे पहले भी कई नेता यह आरोप लगा चुके हैं। पिछले साल ही उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सदस्य मुकुल उपाध्याय ने बसपा मुखिया मायावती पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अलीगढ़ से टिकट देने के लिए रुपयों की मांग की थी। बसपा से निष्कासित उपाध्याय ने कहा था कि टिकट के लिए मायावती ने उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग की थी। 

इससे पहले बसपा के विधायक रोमी साहनी और ब्रजेश वर्मा ने कहा था कि बसपा की बदनामी इसलिए हो रही है क्योंकि पार्टी टिकट के लिए पैसे की मांग कर रही है। दोनों ने आरोप लगाया था कि साल 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए उनसे पैसे मांगे गए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि बसपा टिकट के एवज में दो से 10 करोड़ रुपये तक की मांग कर रही है।

 

Comments are closed.