इंदौर l सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने 9 रुपये और 29 रुपये के दो नए प्लान पेश किए हैं. प्री पेड़ मोबाइल के लिए ये प्लान्स खासतौर पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लंच किये गए हैं l
Related Posts
इंदौर बीएसएनएल के जनसंपर्क अधिकारी श्याम यादव ने बताया की बीएसएनएल ने एक नया फ्रीडम ऑफर पेश किया है. इसमें प्रीपेड ग्राहकों को वॉयस और डेटा दोनों के फायदे मिलेंगे. प्रवक्ता के अनुसार 9 रुपये वाले फ्रीडम ऑफर प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दिल्ली और मुंबई छोड़कर), 2GB डेटा और 100 SMS दिए जाएंगे. साथ ही FUP( फ्रीडम ऑफर पैक)के बाद डेटा की स्पीड 80Kbps हो जाएगी. इस पैक की वैलिडिटी एक दिन की रखी गई है. ग्राहक इस प्लान का फायदा 10 अगस्त से 25 अगस्त के बीच ले सकते हैं.
यादव के अनुसार कंपनी ने 29 रुपये वाला भी एक नया प्लान पेश किया है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दिल्ली और मुंबई छोड़कर), प्रतिदिन 2GB डेटा और प्रतिदिन 100 SMS दिया जा रहा है. इस प्लान में भी FUP के बाद डेटा की स्पीड 80Kbps हो जाएगी. इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की है. 25 अगस्त के बाद इस प्लान में 1GB डेटा और पूरी वैलिडिटी के दौरान 300SMS दिया जाएगा.
Comments are closed.