नोएडा। दिल्ली से सटे और नोएडा में अजीब मामला सामने आया है। यहां दादरी के नई आबादी मोहल्ले से दो सप्ताह पहले एक महिला व दो बच्चों को उसका जीजा भगा ले गया था। महिला के पति ने साढ़ू के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके बाद भी जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उसने मंगलवार को दादरी के पुलिस क्षेत्रधिकारी से गुहार लगाई।
‘साहब, मेरी बीवी-बच्चों को साढ़ू से बचाओ’
पीड़ित ने पुलिस पर पैसे लेने का भी आरोप लगाया है। ज्ञात हो कि नई आबादी निवासी युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मोहल्ले में रहता है। 27 दिसंबर को वह अपने काम पर गया था। उसकी गैरमौजूदगी में मुरादनगर निवासी उसका साढ़ू गुलजार उसकी पत्नी व दो बच्चों को भगा ले गया। अब पीड़ित ने पुलिस से पत्नी व बच्चों को साढ़ू के चंगुल से बचाने की गुहार लगाई है।
विधायक ने भी कार्रवाई की सिफारिश
इस मामले में पीड़ित ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित का आरोप है कि पत्नी को तलाशने के लिए पुलिस के नाम पर एक दलाल ने उससे दस हजार रुपये भी ले लिए हैं। पीड़ित ने पुलिस द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत कोतवाली पहुंचे दादरी के विधायक तेजपाल नागर से की। विधायक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
News Source :- www.jagran.com
Comments are closed.