साले से शादी नहीं करना चाहती थी युवती, जीजा ने किया हैवानियत भरा काम

नई दिल्ली । न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के खिजराबाद गांव में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने एक युवती का अधजला शव देखा। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया।

कुछ घंटे बाद पुलिस ने हत्यारोपी शरद दास (43) को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बताया कि युवती ने उसके साले से शादी करने से इन्कार किया, इस कारण उसकी हत्या की और सुनसान इलाके में फेंककर फरार हो गया।

दक्षिणी-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने पर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुनील कुमार, मनोज और एएसआइ शैलेश व चमन लाल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिसके आधार पर महिला की पहचान हो सके।

पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला तो मौके से एक व्यक्ति को कंधे पर बेडशीट में लपेट कर कुछ ले जाते हुए देखा। कुछ समय बाद वही व्यक्ति सीसीटीवी में दौड़ता हुआ पाया गया। पुलिस ने उस व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी।

इसी बीच पुलिस को आरोपी शरद के बारे में पता लगा और उसे गिरफ्तार कर लिया। हत्या करने के बाद आरोपी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर युवती के चेहरे को जला दिया, ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके। उसके बाद वह बेडशीट में लपेट कर युवती को सुनसान इलाके में फेंककर फरार हो गया।

News Source: jagran.com

Comments are closed.