न्यूज़ डेस्क : वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जहाँ भारत और चीन के बीच स्थिति बहुत ही नाजुक दौर में है और पूरे देश में चाइना और चाइना द्वारा निर्मित वस्तुओं का विरोध हो रहा है l उसके बनाए सामानों का लोग उपयोग न करने का आवाहन कर रहे हैं साथ ही चाइना के द्वारा उपलब्ध सॉफ्टवेयर अपने मोबाइल से हटाने का जहां आंदोलन चल रहा है उस वक्त भारत सरकार द्वारा अपना खुद का अकाउंट टिक टॉक से नहीं हटाना बड़े ही आश्चर्य की बात है l
सरकार ने टिकटॉक पर अपना माय गोरमेंट नाम से अकाउंट बनाया रखा है। जिसके 10 लाख फॉलोअर्स है साथ ही भारत सरकार ने आज उस प्लेटफार्म पर लद्दाख में शहीद हुए जवानों को स्मरण करते हुए उनके लिए श्रद्धांजलि का एक का मिनट का वीडियो भी डाला है l यह अजब स्थिति है कि हम श्रद्धांजलि भी उनको चाइना के प्लेटफार्म पर दे रहे हैं और चाइना का विरोध भी कर रहे है l सरकार को जनता की भावनाओं को समझते हुए तत्काल प्रभाव से चाइना के द्वारा निर्मित सभी प्लेटफॉर्म्स से अपने आप को तत्काल हटा लेना चाहिए और जनता के मनोभाव को समर्थन देते हुए चाइना को भी कड़ा संदेश देना चाहिए l
Comments are closed.