बुकिंग डाॅट काॅम के सर्वेक्षण के अनुसार इस मानसून मध्य प्रदेष से सिंगापुर, बैंकांक तथा दुबई सबसे ज्यादा पसंदीदा अंतर्राष्ट्रीय स्थल बनकर उभरे 

बुकिंग डाॅट काॅम के सर्वेक्षण के अनुसार इस मानसून मध्य प्रदेष से सिंगापुर, बैंकांक तथा दुबई सबसे ज्यादा पसंदीदा अंतर्राष्ट्रीय स्थल बनकर उभरे 

मध्य प्रदेष : जैसा कि यह भारत से खुबसूरत तथा हरे-भरे मानसून को अलविदा करने का समय आ गया है, 1.1मिलियन ठहरने के शानदार स्थानों सहित आॅनलाइन एकमोडेशन की बुकिंग में वल्र्ड लीडर बुकिंगडाॅटकाॅम ने जून से अगस्त 17 के दौरान मध्य प्रदेश  से सर्वाधिक यात्रा किए गए स्थानों का एक सर्वेक्षण किया ।मध्य प्रदे्रश के यात्रियों ने सिंगापुर ,बैंकांक तथा दुबई सहित मध्य पूर्व तथा दक्षिण पूर्व एशिया जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्थानों को सबसे ज्यादा पसंद किया ।2016 के आंकडों से तुलना करने पर सर्वेक्षण में कुछ दिलचस्प रूझान प्रस्तुत किए हैं1.

2016 में मध्य प्रदेश  के यात्रियों के लिए शंघाई और प्राग लोकप्रिय स्थान थे फिर भी इस साल यात्रियों ने पट्टाया, एडिनबर्ग  और बार्सिलोना की यात्रा करना पसंद किया ।2. 2016 और 2017 के बीच जो स्थान काॅमन थे उनमे लंदन, पेरिस, हांगकांग त्था ज्यूरिच शामिल है ।ऽ घरेलू दृष्टिकोण से पुणे, आगरा, चेन्नई तथा ग्वालियर जो 2016 में लोकप्रिय स्थान थे उनकी जगह 2017 में रायपुर, उज्जैन, शिर्डी तथा जबलपुर  ने ले ली थी । 
बुकिंगडाॅटकाॅम के इंडियन सब कांटिनेंट के हेड विकास भोला के अनुसार ‘‘ चूंकि भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे तेज अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, ग्राहकों की आय तथा खर्च में वृद्धि होने से टैªवल मार्केट बढ रहा है। मानसून के दौरान भी हम यह वृद्धि देख रहे हैं जिसमें अंतर्राष्ट्रीय तथा घरेलू यात्रा में समान प्राथमिकता दी जा रही है। मध्य प्रदे्रश से पांच शीर्षस्थ गंतव्य स्थल शीर्षस्थ अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य स्थल शीर्षस्थ घरेलू गंतव्य स्थल सिंगापुर नई दिल्ली,बैंकांक ,मुंबई,दुबई इंदौर,लंदन, भोपाल,पेरिस, उज्जैन l

बुकिंग डाॅट काॅम के बारे में 1996 में एमस्टरडम में स्थापित बुकिंग डाॅटकाॅम एक छोटे डच स्र्टाट-अप से विश्व में सबसे बडे ट्रैवल इ-कामर्स कंपनियोकं में से एक है। प्राइसलाइन ग्र्रुप (नास्डैक: पीसीएलएन) के हिस्से के रूप में बुकिंग डाॅट काॅम में इस समय दुनियाभर के 70 देशों के 240 कार्यालयों में 15,000 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं। विश्व के अनुभव से लोगों का सशक्तिकरण करने के मिशन से बुकिंग डाॅट काॅम ने ऐसी डिजिटल टेक्नोलाॅजी में निवेश किया है जो यात्रा के छोटे से हिस्से तक मे मदद करती है। बुकिंग डाॅटकाॅम पर हम यात्रियों को विश्व के सबसे बडे शानदार स्थानांे पर ठहरने के लिए जोडते हैं जिसमें अपार्टमेंट से लेकर वेकेशन होम्स तथा परिवार द्वारा संचालित बीएण्डबीज से लेकर 5 सितारा लग्जरी रिसार्टस , ट्री हाउसेस और यहां तक लेगून तक शामिल हैं। बुकिंग डाॅटकाॅम वेबसाइट और मोबाइल एप्पस 43 भाषाओं में उपलब्ध हैं जा 1.4 मिलियन प्रापर्टिज प्रदान करती हैं तथा दुनियाभर के 227 देशों के 96,000 से ज्यादा स्थानों को कवर करती है।

 रोजाना हमारे प्लेटफार्म पर 1,500,000 रूम्स नाइटस आरक्षित किए जाते है। इसलिए यात्रा चाहे व्यवसाय के लिए हो या आराम के लिए ग्राहक बुकिंग डाॅटकाॅम के साथा आसानी से आदर्श एकमोडेशन का तुरंत बुक कर सकते हैं जिसके लिए उनसे किसी तरह की बुकिंग फीस नही ली जाती है साथ ही उनसे प्राइस मैच के लिए हमारे वायदे का समर्थन किया जाता है। अपने ग्राहकों के एक्सपीरियंस टीम के साथ ग्राहक 24 घंटे सातों दिन सहायता के लिए कभी भी दिन या रात को 43 भाषाओ में सहायता तथा मदद के लिए बुकिंग डाॅट काॅम पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Comments are closed.