बॉलीवुड फिल्मों के प्रमोटर हैं शी जिनपिंग: लुओ

नई दिल्ली । चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बॉलीवुड फिल्मों का सबसे बड़ा प्रमोटर हैं। वह कई अवसरों पर आमिर खान की दंगल देख चुके हैं। यह बात भारत में चीन के राजदूत लुओ झाओहुई ने मंगलवार को कही। उन्होंने कहा ‎कि आजकल योग का अभ्यास, बॉलीवुड की फिल्में देखना और दार्जिलिंग चाय का स्वाद चीनी युवाओं के बीच फैशनेबल बन गया है।

लुओ ने कहा ‎िकचीन में बॉलीवुड फिल्मों के लिए सबसे बड़ा प्रमोटर कौन है? मेरी राय में, राष्ट्रपति शी जिंगपिंग बॉलीवुड फिल्मों (चीन में) के सबसे प्रमुख प्रमोटर हकि। वह नई दिल्ली में चीनी दूतावास द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बियॉन्ड वुहान हाउ फॉर एंड फास्ट कैन चाइना-इंडिया रिलेशंस गो पर संबोधन दे रहे थे।

लुओ ने कहा कि चीन में चिंगदाओ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच बैठक इस महीने अतिरिक्त 15 मिनट तक चली। मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित यह लगा कि शी जिनपिंग ने बॉलीवुड की फिल्मों में काफी रुचि दिखाई। शी ने ‘दंगल’ और दो अन्य फिल्मों ‘बाहुबली 2’ और ‘हिंदी मीडियम’ का जिक्र किया। जिसे चीन में दिखाया जा रहा है। आमिर खान की 3 इडियट्स और दंगल चीन में सुपर हिट हो गई है, कुछ ऐसा ही बाहुबली-2 के साथ हुआ।

Comments are closed.