ब्लू स्टार ने 75 नये एयर – कंडीशनर मॉडलों का शुभारम्भ किया

इन्दौर 11 अप्रैल 2019 । एयर कंडीर्षियल रेफ्रिजरेशन  कम्पनी, ब्लू स्टार लिमिटेड ने अपने प्लेटिनम जुबली वर्ष पर रुम एयर कंडीषनरों के 75 नये मॉडलो की षुरुआत की है। इन उत्कृष्ट एवं स्टाइलिश  मॉडलो में अपनी रेटेड क्षमता से ऊपर एवं अधिक 30 प्रतिशत अतिरिक्त कूलिंग देने वाला ऊर्जा – कार्यकुषल इनवर्टर एसी भी ष्षामिल है। यह भीषण गर्मी के दौरान बडे कमरों में भी तापमान को तेजी से नीचे लाने में सक्षम है और साथ ही कम बिजली खर्च करता है तथा बिजली की अधिक बचत के कारण आपके बिजली के बिल को कम करता है।
यह उत्कृष्ट कार्यप्रदर्षन, ब्लू स्टार की आउटडोर यूनिट के विषिष्ट हैवी ड्यूटी डिजाइन के कारण है जिसका वनज 1.5 टन 5 स्टार की इनवर्टर एसी के लिए लगभग 46 किग्रा है। इन इनवर्टर एसी की कीमत रु.33790 से प्रारंभ होती है। इसके अलावा, ग्राहक अग्रणी बैंकों एवं वित्तीय फर्मो के साथ जुडकर समझौते के माध्यम से आसान ईएमआई विकल्प एवं कैष बैक ऑफर के साथ आकर्षक शुन्य  प्रतिशत फाइनेंस फाइनेंस का भी लाभ उठा सकते है। सभी ब्लू स्टार इनवर्टर एसी में पहले वर्ष के लिए सुनिष्चित व्यापक वारंटी और कम्प्रेंषर के लिए 10 वर्ष दीर्घकालिक वारंटी शामिल है। 
ब्लू स्टार ने 5.30 उच्च आईएसईईआर के साथ उच्च कायकुषल इनवर्टर एसी के नये रेंज का भी ष्षुभारंभ किया है जो 4.50 आईएसईईआर के साथ वर्तमान 5 स्टार एसी की तुलना में 18 प्रतिषत कम बिजली खपत करता है। इस प्रकार यह ऊर्जा – कुषलता के क्षेत्र में नयें कीर्तिमान स्थापित करता है।
 इसके  अलावा, नये आधुनिक मॉडल में कुछ अनोखी विषेषताएं जैसे 0.1 डिग्री सेल्सियस और 0.5 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर उचित तापमान निर्धारण, पूरी कुषलता से कार्य करने हेतु कम्प्रेषर के लिए साउंड प्रुफ ध्वनिक जैकेट, तेजी से कूलिंग के लिए दोहरी रोटर तकनीक है और इसमें बिना अतिरिक्त वोल्टेज स्टेबलाइजर के 160 वोल्ट से 270 वोल्ट तक आसान प्रचालन के लिए डिजाइन किया गया इन बिल्ट वोल्टेज स्टेबलाइजर है। 
ब्लू स्टार इनवर्टर एसी में वाई- फाई सक्षम विषेषताओं के साथ ग्राहक- केन्द्रित मोबाइल एप अपनी क्षमता एवं रिमोर्ट से मषीन का परिचालन एवं नियंत्रण के अलावा ग्राहकों को अपनी एसी प्रोफाइल उपयुक्त बनाने, बेहतर नियत्रण के लिए एसी को समूहित करने , जरुरत के अनुसार सेटिंग और घरेलू स्वचालन सिस्टम के साथ एप का एकीकरण प्रदान करता है। इसके अलावा , यह एप ‘‘स्मार्ट बजट मैनेजमेंट‘‘ सुविधा भी पदान करता है जिसमें ग्राहक अपने बजट का उचित तरीके से प्रबंधन, अपने एसी की जानकारी के साथ ही विभिन्न समय एवं सोने की अवधियों के संबंध में अपने एसी का तापमान निर्धारित कर सकते है। 
 

Comments are closed.