ब्लॉगर्स, पत्रकार और लेखकों की नेशनल ब्लॉगर्स समिट मार्च में

इन्दौर। ब्लॉगर्स अलायंस ब्लॉगर्स, स्टोरी टेलर्स, राइटर्स और मीडिया से जुड़े लोगों का एक एसोसिएशन है, जो एनसीआर में रजिस्टर्ड है। इसका उद्देश्य ब्लॉगिंग, पत्रकारिता और लेखन से जुड़े लोगों को मंच प्रदान करना है। साथ ही ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हो रहे नए-नए बदलाव से जनमानस को जागरुक करना भी है। ब्लॉगिंग, लेखन और पत्रकारिता का ही एक अलग स्वरूप है और संगठन मानता है कि ब्लॉगिंग मास मीडिया की एक सहयोगी शाखा है। हमारा लक्ष्य है कि ब्लॉगिंग की विश्वसनीयता और लोकप्रियता में वृद्धि हो। समाज में हो रहे सकारात्मक बदलाव को जन-जन तक पहुंचाने में मदद की जाए। 

 

ब्लॉगर्स अलायंस का ‘नेसकॉम’ के साथ एक समझौता है, जिसके अंतर्गत ब्लॉगर्स अलायंस नेसकॉम के कम्युनिटी पार्टनर के रूप में कार्य करता है। नेसकॉम के रिसर्च हेड अच्युत घोष के अनुसार नेसकॉम कम्युनिटी एक प्लेटफार्म है, जो समाज में हो रहे बदलावों की साक्षी है और बदलावों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने में सहयोगी है। 

 

ब्लॉगर्स अलायंस देश के सभी प्रमुख ब्लॉगर्स, पत्रकार और लेखकों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में आगामी 16 और 17 मार्च 2020 को नेशनल ब्लॉगर्स समिट का आयोजन कर रहा है। यह समिट डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महू में आयोजित की जाएगी। समिट में आने के लिए देश के 30 से अधिक विशिष्ठ लेखकों, पत्रकारों और ब्लॉगर्स ने अपनी सहमति प्रदान की है। इनमें टीवी और प्रिंट मीडिया की कई जानी-मानी शख्सियतें, प्रेस काउंसिल के सदस्य, लेखक, फिल्म निर्देशक, कार्टूनिस्ट तो शामिल होंगे ही, सोशल मीडिया के कई जाने-माने नाम भी उपस्थित होंगे। 

 

नेशनल ब्लॉगर्स समिट की थीम डॉ. भीमराम अम्बेडकर के अर्थशास्त्री स्वरूप को लेकर होगी। डॉ. अम्बेडकर को लोग महान विधिवेत्ता और संविधानविद के रूप में ही जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को यह बात मालूम है कि मूल रूप से डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर अर्थशास्त्री थे, जिन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनामिक्स और अमेरिका के कोलम्बिया विश्वविद्यालय से पी.एचडी और डी.एससी की डिग्री ली थीं। भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना में डॉ. अम्बेडकर की प्रमुख भूमिका थी। यह आयोजन डॉ. अम्बेडकर की जन्मस्थली पर, उनके नाम से स्थापित विश्वविद्यालय में और उनके व्यक्तित्व के अर्थशास्त्री वाले स्वरूप पर चर्चा के लिए किया गया है। डॉ. अम्बेडकर ने विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, शिक्षाशास्त्री, धर्मशास्त्री, पत्रकार, सम्पादक, लेखक, चिंतक, विचारक और अनेक रूप में देश और मानवता की सेवा की है। नेशनल ब्लॉगर्स समिट में डॉ. अम्बेडकर से जुड़े विषयों पर चर्चा तो होगी ही, लेखन, फिल्म निर्माण और ब्लॉगिंग के विविध पहलूओं पर भी चर्चा होगी। 

 

 

www.bloggersalliance.org

डॉ. अमित नागपाल – नेशनल प्रेसिडेंट

ब्लॉगर्स अलायंस

 

 

 

देवेन्द्र जायसवाल – को-फाउंडर

ब्लॉगर्स अलायंस

 

 

 

Comments are closed.