इंदौर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में ब्लेसिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल से 2020 में पासआउट होने वाले स्टूडेंट्स के बैच को सम्मानित किया गया। यह एक पारंपरिक समारोह था, जिसकी शुरुआत एक शैक्षिक जुलूस के साथ हुई, जिसका नेतृत्व मुख्य अतिथि डीन आईआईएम प्रो डॉ रंजीत नंबूदर ने किया। उनके साथ प्रिंसिपल श्रीधरम वर्मा, सीईओ रूपेश वर्मा, वाइस प्रिंसिपल नलिनी चौहान, को-ऑर्डिनेटर, सीनियर विंग के टीचर्स और 2020 के बैच के पासिंग स्टूडेंट्स ने इसमें भाग लिया। इसके बाद उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया और स्कूल की गायक मंडली ने ईश्वर के आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए प्रार्थना गीत गाए।
इसके बाद सभी पासआउट स्टूडेंट्स को आशीर्वाद देने के लिए एकत्रित हुए। स्टूडेंट्स के लिए यह गर्व के साथ ही भावनात्मक क्षण थे क्योकि वे अपने माता-पिता और शिक्षकों के साथ एक मंच पर उपस्थित थे। समारोह के दौरान स्टूडेंट्स को संस्कृति श्लोक के द्वारा अच्छे संस्कारों और गुणों के साथ जीवन व्यतीत करने की प्रेरणा दी गई। सभी को समझाने के लिए प्रिंसिपल द्वारा इसका अर्थ अंग्रेजी में बताया गया।
जीवन के नए भाग में कदम रखने के लिए तैयार कक्षा बारहवीं के स्टूडेंट्स को आशीर्वाद देने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल धरम वर्मा ने दीया जलाकर सभी के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फ़ैलाने की रस्म निभाई। मुख्य अतिथि डॉ।रंजीत नंबुदिरी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्टूडेंट्स को सफलता प्राप्त करने के लिए जीवन में “स्वयं अपना हीरो” बनने के लिए एक प्रेरणादायक संदेश के साथ मार्गदर्शन दिया और कहा कि हमेशा अपने जीवन में आशा, क्षमता, लचीलापन और आशावाद बनाए रखें।
समारोह का समापन मुख्य अतिथि द्वारा 2020 में पासआउट होने वाली बैच के स्टूडेंट्स को बिदाई उपहार देकर किया गया।
Comments are closed.