न्यूज़ डेस्क : भाजापा के प्रमोद सावंत गोवा के अगले मुख्यमंत्री होंगे l पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी कि भाजपा के विधायक प्रमोद सावंत गोवा का अगला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं l सूत्रों ने बताया कि सहयोगी दलों के साथ हुए समझौते के तहत भा जा पा कि गठबंधन सहयोगियों के दो विधायक उप मुख्यमंत्री होंगे l सामंत अभी गोवा विधानसभा के अध्यक्ष है और अब वो मनोहर परिकर का स्थान लेंगे l जिनका रविवार को निधन हो गया था l
दो पूर्व मंत्री गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक सुदीन धावलीकर होंगे गोवा के उप मुख्यमंत्री l गोवा सूचना विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सोमवार रात 11:00 बजे अगले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा l सादगी पसंद सीएम मनोहर पारिकर गोवा में बीजेपी को पहुंचा टॉपर पर l अपने सहयोगी दलों के साथ हुई कई बैठकों के बाद भाजपा राज्य में इस गतिरोध को दूर करने में सफल रहे l
परिकर जब मुख्यमंत्री थे तो उस समय मुख्यमंत्री पद की इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी l भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा हम गठबंधन के सहयोगियों को राजी करने में सफल रहे और राज्य के लिए दो उप मुख्यमंत्रियों के फार्मूले को अंतिम रूप दिया l गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन और तीन निर्दलीय विधायकों के साथ भाजपा विधायकों की बैठक रविवार देर रात से अब तक कई बार हो चुकी थी l
Comments are closed.