नई दिल्ली। देश के जवानों की शहादत पर उत्तर प्रदेश के रामपुर से भाजपा सांसद नेपाल सिंह ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जवान है तो जान तो जाएगी ही। कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत पर सवाल पूछा गया तो नेपाल सिंह ने कहा, ‘ये तो रोज मरेंगे आर्मी में। कोई ऐसा देश है जहां आर्मी का आदमी ना मरता हो झगड़े में? गांव में भी झगड़ा होता है तो एक ना एक तो घायल होगा ही।’
नेपाल सिंह ने यह भी कहा, ‘कोई ऐसी डिवाइस बताओ, जिससे आदमी ना मरे? ऐसी चीज बताओ कि गोली काम ना करे, उसे उसे करवा दें।’
आपको बता दें कि शनिवार रात पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों द्वारा किए हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। इसका जवाब देते हुए सेना ने भी तीन आतंकियों को मार गिराया।
Comments are closed.