BJP नेता ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- पत्थरबाजों पर लगे केस हटाने के फैसले को रद किया जाए

श्रीनगर। भाजपा नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अजय अग्रवाल ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा को पत्र लिखकर पत्थरबाजों पर लगे केस हटाने के फैसले को रद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में सेना पत्थरबाजों का शिकार हुई है। ऐसे में उनपर लगे केस वापस लेने के फैसले को रद किया जाए।

पत्र में क्या लिखा

पत्र में अजय अग्रवाल ने कहा है कि मीडिया में छपी विभिन्न खबरों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान से पता चलता है कि सरकार ने हिंसा में लिप्त तत्वों और पत्थरबाजों के खिलाफ दर्ज कई मामलों को वापस लिया है। पत्थरबाजी के मामले में सीआरपीएफ, पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पीड़ित पक्ष हैं। पत्थरबाजों के खिलाफ मामलों को पीड़ित पक्ष को विश्वास में लिए बगैर वापस लिया गया है।

बता दें कि राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन टूटने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि भाजपा के साथ गठबंधन में हमने अपना एजेंडा पूरा किया है। इस दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के 11,000 युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस कराए। जिसके बाद भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने राज्यपाल को पत्र लिखकर पत्थरबाजों से मुकदमे हटाए जाने का फैसला खारिज करने की अपील की है।

Comments are closed.