नई दिल्ली: टीवी की खूबसूरत ‘नागिन’ यानी मौनी रॉय आज अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं. टीवी पर पार्वती के किरदार से लेकर ‘नागिन’ के किरदार तक में मौनी ने हर रूप में काफी तारीफें पायी हैं. अपने खूबसूरत डांस और स्टालिश अंदाज के लिए प्रसिद्ध मौनी आज पूरे 31 साल की हो गई हैं. ऐसे में आज अपने बर्थडे पर वह खुद को काफी खूबसूरत महसूस कर रही हैं, अरे.. यह हम नहीं, बल्कि खुद मौनी कह रही हैं. जी हां, मौन ने समुंदर के किनारे से अपना एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें वह हमेशा की तरह अपने हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. मौनी ने अपने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘मेरी फोटो खींचों, मैं आज रात खूबसूरत महसूस कर रही हूं…’ मौनी ने इसके साथ #Birthday भी पोस्ट किया है. अपने इस फोटो में मौनी ब्लैक मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं, और उन्होंने पैरों में पायल भी पहन रखी है.
इससे पहले मौनी ने बीच पर टहलते हुए भी अपने कुछ फोटो शेयर किए हैं.
अभी तक सिर्फ टीवी पर नजर आ रहीं मौनी रॉय जल्द ही अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘गोल्ड’ में पहली बार बॉलीवुड में शुरुआत कर रही हैं. इस फिल्म के सेट से मौनी का एक फोटो भी सामने आया था जिसमें वह विंटेज लुक में नजर आ रही थीं. इसके अलावा मौनी जल्द ही अपने फेवरेट स्टार सलमान खान के साथ भी नजर आने वाली हैं. रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 11वां सीजन 1 अक्टूबर से शुरु हो रहा है और इस शो में इस बार सलमान खान के साथ मौनी रॉय भी होस्टिंग करते हुए नजर आएंगी.
दरअसल इस बार ‘बिग बॉस’ में घरवाले और पड़ोसी, दोनों होंगे और इसी के लिए यहां होस्टिंग में मौनी सलमान के साथ नजर आएंगी. मौनी इस शो के प्रोमो में भी सलमान के साथ नजर आ चुकी हैं.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.