सरकार ने 131 अनुपयोगी कानूनों को ख़त्म करने का प्रस्ताव किया

नई दिल्ली : लोक सभा मे आज विधि एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने निरसन और संसोधन विधेयक 2017 पेश किया गया है जिसके माध्यम से 131 पुराने और अप्रचलित कानूनों को समाप्त करने का प्रस्ताव पेश किया l प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने अभी तक 1200 पुराने और अप्रचलित कानूनों को समाप्त कर चुकी है l इस के उद्देश्य और कारणों मे कहा गया है की यह विधेयक इस लिए लाया गया है की यह सब पुराने हो गए थे और इन को ख़त्म करने के बाद औपचरिक बची त्रुटियों को ठीक किया जा सके l 
सरकार का मकसद जो कानून उपयोग मे  है और जिनकी उपयोगिता है वही कानून रहे और जीन का उपयोग बहुत समय से नहीं हुआ और जो अनुपयोगी हो गए है उनको ख़त्म किया जाए l इन कानूनों मे बहुत से काननों अंग्रेजो के जमाने का है l सरकार के आज के 131 कानूनों के ख़त्म करने के प्रस्ताव के बाद अब कुल 1200 कानून ख़त्म किया जा चूका है l  

Comments are closed.