छिंदवाड़ा। कोतवाली थाना अंतर्गत खजरी रोड स्थित मधुवन कालोनी के पास दो बाईक की आपस में भिडंत हो गई। इस घटना में एक बुजुर्ग की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
घटना के संबंध में अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार मधुवन कालोनी निवासी मनीराम पिता शंकर सरमैय्या गुरूवार को शहर से अपने बाईक से घर की तरफ जा रहे थे इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात बाईक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में बुजुर्ग मनीराम को गंभीर चोटें आई थी।
उपचार के लिए उन्हें पहले जिला अस्पताल और बाद में नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी गंभीर हालत को देख चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वापस छिंदवाड़ा भेज दिया। जहां जिला अस्पताल में देर रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments are closed.