बिहार के समाजसेवी व पैदल यात्री विजय कुमार 28 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेंगे, गांधी शांति प्रतिष्ठान में होगा अभिनन्दन

नई दिल्ली, 27दिसंबर। सम्पूर्ण भारत की पैदल यात्रा कर रहे हैं बिहार के समाजसेवी विजय कुमार 28 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली में पहुंच रहे हैं । दिल्ली में उनके स्वागत में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन गांधी शांति प्रतिष्ठान में अपराहन 1:00 बजे से किया गया है । इस अभिनंदन समारोह में समाजसेवी विजय कुमार अपने पूरे 335 दिनों की यात्रा के अनुभव और पूर्वोत्तर भारत जैसे दुर्गम क्षेत्र के यात्रा अनुभव साझा करेंगे । इस 335 दिनों की भारत पैदल यात्रा में समाजसेवी विजय कुमार ने 26 राज्यों एवं 5 केंद्र शासित प्रदेशों का भ्रमण करते हुए लगभग 16000 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी की है और देश के युवाओं को जागृत करने का काम किया है ।

इसके अतिरिक्त समाजसेवी विजय कुमार राजघाट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर जाकर 11 बजे पूर्वाह्न से 2.00 बजे अपराह्न तक , 3 घंटे तक बैठकर अपनी आत्म शुद्धि करेंगे और इस दौरान कुछ भी खान-पान नहीं करेंगे । इसके बाद अगले दिन जंतर-मंतर पर 2 दिनों का अनशन करने का उनका कार्यक्रम निर्धारित है और इसकी अनुमति मिलने के बाद वह 2 दिनों का अनशन 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे दिन से जंतर मंतर पर करेंगे ।

Comments are closed.