बिहार : नितीश कुमार ने जारी किया सात निश्चय भाग-2, आगे पार्टी इसका ही अनुसरण करेगी

न्यूज़ डेस्क : बिहार में अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर सभी पार्टियों की तरफ से जनता को तमाम तरह के वादें किए जा रहे हैं। इसी बीच, जेडीयू ने सात निश्चय भाग-2 की घोषणा कर दी है। इस निश्चय पत्र के जरिए जेडीयू ने बिहार में विकास कार्यों को लेकर एक खाका तैयार कर लिया है और आगे पार्टी इसका ही अनुसरण करेगी। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी जेडीयू की तरफ से सात निश्चय पत्र की घोषणा की गई थी, इस बार भी इसका एलान कर दिया गया है। 

 

 

 

सात निश्चय भाग-2 में जेडीयू इन मुद्दों पर करेगी कार्य

 युवा शक्ति- बिहार की प्रगती

 सशक्त महिला-सक्षम महिला

 हर खेत तक सिंचाई का पानी 

 स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव

 स्वच्छ शहर-विकसित शहर

 सुलभ संपर्कता

 सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा

 

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इस निश्चय पत्र को जारी किया। उन्होंने कहा, ‘लोगों की सेवा करना हमारा धर्म है। आप सभी को धन्यवाद कि मुझे बिहार की सेवा करने का मौका दिया। मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग और आशीर्वाद से सात निश्चय भाग-2 को क्रियान्वित कर हम राज्य को विकास की और ऊंचाईयों तक पहुंचाते हुए सक्षम एवं स्वावलंबी बिहार बनाएंगे।’

 

Comments are closed.