पटना: आज नितीश कुमार ने अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है , जिस में अनुमान है की आज गठबंधन पर कोई निर्णय लिया जा सकता है l कल जब नितीश कुमार से मीडिया नै तेजस्वी यादव के बारे में सवाल किया तो उन्होने बिना जवाब दिए निकल गए l
शनिवार को एक प्रोग्राम में नितीश और तेजस्वी दोनों शामिल होने वाले थे l परन्तु तेजस्वी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए l इस कार्यक्रम में पहले मंच पर तेजस्वी यादव का नेम प्लेट रखा गया था जिस को बाद मई पेपर से ढक दिया गया और बाद मई हटा दिया गया l इस के बाद कई तरह के राजनितिक कयास लगाये जा रहे है l
Comments are closed.