बिहार: समस्तीपुर के क्वारंटाइन सेंटर में हुआ लौंडा नाच, जाँच के आदेश

न्यूज़ डेस्क : बिहार के समस्तीपुर के बिभूतिपुर के देशिकारख में बने क्वारंटाइन सेंटर में हुआ लौंडा नाच l यहाँ बाहर से आये मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है l 18 मई को यहाँ क्वारंटाइन हुए मजदूरों ने ग्राम प्रधान के पति से मनोरंजन का आग्रह किया और उन्होने सभी ग्राम सदस्यो की सहमति से इस कार्यक्रम का आयोजन किया l  अभी लॉक डाउन में  सभी सांस्कृतिक कार्यकर्मो पर रोक है उसके बाद भी ऐसा आयोजन करना या इसकी सहमति देना शर्मनाक कहा जायेगा l  

 

लौंडा नाच बिहार का लोक निर्त्य है , जिसमें लड़के लड़कियों के कपड़े पहन कर डांस करते है l ऐसे इस क्वारंटाइन सेण्टर में मनोरंजन के  लिए टीवी और खेलने की वयवस्था भी है उसके बाद भी ऐसी हरकत बहुत ही खेद का विषय है l स्थानिया प्रशासन ने कहा की उनको भी इसकी जानकारी पेपर के माध्यम से ही मिली है और उन्होने इस घटना के जाँच का आदेश दे दिया है l जाँच रिपोर्ट आने के बाद करवाई की जाएगी l 

Comments are closed.