सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार (6 जून) को कैबिनेट की बैठक बुलायी गई. कैबिनेट बैठक में कुल 39 एजेंडों पर मुहर लगायी गई. बैठक में कई अहम फैसले लिये गए हैं. जिसमें किसानों और अर्द्ध सैनिकों के लिए अहम फैसला लिया गया है. फैसले के मुताबिक अर्द्ध सैनिकों के शहीद होने पर उनके परिवार को मदद के रूप में 11 लाख रुपये दिये जाएंगे. पहले 5 लाख रुपये दिये जाते थे.
वहीं, किसानों के लिए अहम फैसला लिया गया है. जिसके तहत बिहार राज्य फसल सहायता योजना लागू की गई है. इस योजना लागू करने वाला बिहार देश पहला राज्य है. प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान हुए फसल की भरपाई ‘बिहार राज्य फसल सहायता योजना’ के तहत होगी. इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत किसानों को अगली फसल के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा.
Comments are closed.