न्यूज़ डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने अपने नौ वरिष्ठ नेताओं को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई छह वर्षों के लिए की गई है। पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने निलंबन किया है।
बाहर निकाले गए नेताओं में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया, ऊषा विद्यार्थी, अनिल कुमार, झाझा से रवींद्र यादव, भोजपुर से श्वेता सिंह, जहानाबाद से इंदु कश्यप, जमुई से अजय प्रताप और मृणाल शेखर के नाम शामिल हैं।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने एक पत्र जारी करते हुए लिखा कि निलंबित नेता एनडीए प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे थे। इससे एनडीए के साथ-साथ पार्टी की छवि धूमिल हो रही थी। ये पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है। इसलिए ये कार्रवाई की गई है।
Comments are closed.