नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में हर बार जहां तकरार देखने को मिलती है, वहीं कुछ लोगों में नजदीकियां भी नजर आती हैं. कभी-कभार ये नजदीकियां सिर्फ अपना मतलब साधने के लिए होती है तो कभी ये सही में कुछ-कुछ होता वाली फीलिंग के साथ होती है. इन दिनों बिग बॉस हाउस में जहां शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच घमासान जारी है, उधर पुनीश और बंदगी के बीच दोस्ती का फूल खिल रहा है. दोनों के बीच करीबियां बढ़ती जा रही हैं.
कल दिखाए गए एपिसोड में रात को जब सब घरवाले सो जाते हैं तो पुनीश बंदगी के साथ मीठी-मीठी बातें करते नजर आते हैं, और बार-बार उनके हाथ चूमते हैं. बंदगी उन्हें मना नहीं करती हैं और वे बातों में मशगूल रहती हैं. लेकिन पुनीश बातों-बातों में बार-बार उनके हाथों को चूमते रहते हैं. यही नहीं दोनों जब बेडरूम की तरफ जा रहे होते हैं तो पुनीश कहते हैं कि वे किसी से नहीं डरते और वे ऑन कैमरा बंदगी को Kiss कर लेते हैं. हालांकि बंदगी इसको हंसकर टाल देती हैं, और वह कुछ नहीं कहती हैं. लेकिन यह प्यार कितनी दूर तक जाएगा यह देखने वाला होगा क्योंकि गौहर-कुशल जैसी प्रेम कहानियां यहां नजर आ चुकी हैं. यह वक्त बताएगा यह इश्क है या मतलबपरस्ती.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.