बिग बी और रणबीर कर रहे ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग

मुंबई । बालीवुड के बिग बी और अभिनेता रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे हैं। बिग बी और रणबीर की तस्वीर सामने आई है जिसमें वे न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। दोनों ने साथ में सेल्फी भी ली। अमिताभ ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर भी किया है। अभी तक फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया में चल रही थी

लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म के कुछ सीन न्यूयॉर्क में भी शूट किए जा रहे हैं। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, ‘न्यूयॉर्क की गलियों में रणबीर के साथ टहलते हुए… सेल्फी और सब’। आपको बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर ऐक्टर्स की मस्ती करती हुई तस्वीरें सामने आती रहती हैं।

कुछ दिनों पहले ही आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गर्ल गैंग के साथ सेल्फी डाली थी जिसमें पीछे रणबीर कपूर भी दिख रहे थे। वैसे भी रिलेशनशिप की खबरें सामने आने के बाद से लोगों में रणबीर और आलिया को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताबी है।

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन भी नजर आएंगे। नागार्जुन इस फिल्म से तकरीबन 15 सालों बाद बॉलिवुड में वापसी कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन रणबीर के दोस्त अयान मुखर्जी कर रहे हैं।

Comments are closed.