करांची: शनिवार को पिशिन बस स्टैंड के नजदीक एक पार्किंग मे हुए धमाके l यह पाकिस्तान के क्योता शहर मे है और इस हमले मे 17 लोगो के मारे जाने और 30 लोगो के घायल होने की संभावना है l हालाकि अभी यह संख्या और बढ़ सकती है l
पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल के अनुसार 17 शव अस्पताल लाये गए है l सभी शव बुरी तरह जल गए थे l यह विस्फोट इतनी भयानक थी की आस पास के अन्य वाहन भी बुरी तरह प्रभावित हुए l वही पाकिस्तान के गृह मंत्री सरफ़राज़ बुगाटी ने कहा की बस स्टॉप के पास खडे एक गाडी मे बम लगा हुआ था l उन्होने कहा की इसकी अभी जाँच की जा रही है लेकिन यह बहुत ही बड़ा धमाका था l करीब दो दर्ज़न घायलों को नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है l
Comments are closed.