न्यूज़ डेस्क : रिलायंस जियो ने साल 2018 में जियो फोन पेश किया था जो कि सबसे सस्ता 4जी फोन था। उसके बाद कंपनी ने जियो फोन 2 को बाजार में 2,999 रुपये की कीमत में उतारा। उसके बाद एक ऑफर के तहत जियो फोन-1 को 500 रुपये की कीमत पर बेचा गया। वहीं अब खबर है कि जियो 500 रुपये से कम में भी फोन लॉन्च करने वाला है।
91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रिलायंस जियो, JioPhone 5 पर काम कर रहा है। जियो फोन 5 भी एक फीचर फोन होगा और इसमें भी 4जी का सपोर्ट होगा।
जियो फोन 5, जियो फोन का लाइट वर्जन होगा जिसकी शुरुआती कीमत 399 रुपये हो सकती है। इस फोन में भी जियो फोन 1 और 2 की तरह काई ओएस मिलेगा यानी आप इस फोन में व्हाट्सएप, फेसबुक और गूगल जैसे एप्स इस्तेमाल कर पाएंगे। यदि ऐसा होता है तो जियो फोन 5 दुनिया का सबसे सस्ता 4जी फोन होगा। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जियो फोन 5 की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है।
Jio Phone 5 के फीचर्स
इस फोन में भी 4G LTE का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें KaiOS मिलेगा। फोन में इंटरनेट चलेगा यानी आपको ब्राउजर और कई सारे एप्स मिलेंगे। ये सभी एप्स प्री-इंस्टॉल होंगे।
फोन में गूगल भी पहले से इंस्टॉल होगा। फोन को ऑफर के साथ पेश किया जाएगा यानी जियो के नंबर पर फ्री कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा फोन के साथ कई अन्य ऑफर्स भी दिए जा सकते हैं।
Comments are closed.