माताराम । इंडोनेशिया के लोमबोक में कई शक्तिशाली और मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, इसमें पांच लोगों की मौत हो गई। भूकंप वैज्ञानिकों ने रविवार से लगातार भूकंप के झटके दर्ज किए। पहला झटका 6.3 तीव्रता का था, जिसके बाद वहां भूस्खलन हुआ और लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में दौड़ पड़े।
जियोलॉजिकल सर्वे’ के अनुसार भूकंप के पहले झटके के बाद भूकंप का दूसरा झटका 12 घंटे के बाद महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 6.9 मापी गई और इसके बाद करीब पांच और तेज झटके महसूस किए गए। आपदा एजेंसी के प्रवक्ता अगुंग प्रामुजा ने बताया कि रविवार की शाम को भूकंप में पांच लोगों की मौत हो गई।
इनमें से दो पूर्वी लोमबोक में और तीन निकटवर्ती सुंबावा द्वीप में मारे गए। तबाही के डर से अधिकारियों ने कई मरीजों को सुंबावा के एक अस्पताल से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।
लोमबोक में अधिकतर स्थानों पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई। गौरतलब है कि पांच अगस्त को भी लोमबोक में भूकंप आया था,जिसमें लाखों घर, मस्जिद और व्यावसायिक संस्थान तबाह हो गए थे और कम से कम 481 लोगों की मौत हुई थी जबकि हजारों लोग घायल हुए थे।
Comments are closed.