भोपाल सब जूनियर ताईक्वांडो टीम रवाना

भोपाल : मप्र ताईक्वांडो एसोसिएशन और स्टेट स्पोट्र्स ताईक्वांडो के संयुक्त तत्वावधान में 33वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता बालक एवं बालिका क्योरगी और पुमसे का आयोजन उज्जैन में किया जा रहा है।

प्रतियोगिता के लिए भोपाल ताईक्वांडो एसोसिएशन की टीम का चयन विगत दिनों किया गया। टीम शनिवार देर रात उज्जैन के लिए रवाना हुई।

संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार जैन, सचिव सैयद शहादत हुसैन, उपाध्यक्ष वसीम उद्दीन सिद्दीकी और अन्य पदाधिकारियों ने चयनित खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी है।

प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी

अद्वित, आरुष, अनमोल, पीयूष, अनुराग, आदित्य, पूरब, रोहित, चंदन, सुयश गुप्ता, आदर्श कुमार, दक्ष कुशवाह, सूर्या सिंह, हर्ष, नैलिक बावस्कर, अंशुमान कुशवाह, शार्तिक सिंह, उत्कर्ष कुमार, अविरल, प्रिया बिस्ना, पारूल प्रभा, सुहानी सिंह, प्रणय सिंगला, अनन्या, श्रद्धा, याशिका और सहम।

Comments are closed.