भोपाल। मप्र ताईक्वांडो एसोसिएशन और स्टेट स्पोट्र्स ताईक्वांडो के संयुक्त तत्वावधान में 33वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता बालक एवं बालिका क्योरगी और पुमसे का आयोजन उज्जैन में किया गया। भोपाल ताईक्वांडो एसोसिएशन के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुमसे में ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उज्जैन में 27 अक्टूबर से खेली गई प्रतियोगिता में भोपाल की प्रणया सिंगला ने अंडर-12 में रजत पदक प्राप्त किया। प्रणया द संस्कार वैली स्कूल में शिक्षारत है। वहीं, पुमसे में अद्वैत ने रजत और बी रोहित ने कांस्य पदक अपने नाम किया। क्योरगी में अनन्या कालिया ने रजत और आरूष ने कांस्य पदक प्राप्त किया। दोनों ही खिलाड़ी 3 ईएमई सेंटर के हैं। प्रतियोगिता में चंद्रपा भोपाल के मैनेजर और वेंकटेश सर कोच थे। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर भोपाल ताईक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार जैन, सचिव सैयद शहादत हुसैन, उपाध्यक्ष वसीम उद्दीन सिद्दिकी ने बधाई दी है।
Comments are closed.