भारतीय मूल का कारोबारी बनाना चाहता है हीथ्रो हवाई अड्डा पर पार्किंग

लंदन । भारतीय मूल के होटल कारोबारी ब्रिटेन के हीथ्रो हवाई अड्डा के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहा हैं। यह कारोबारी नौ मंजिला पार्किंग बनाने के अपने अधिकार के लिए कानूनी लडाई लड रहा है। वहीं हीथ्रो ने दावा किया है कि हवाईपट्टी बनाने का एकमात्र अधिकार उसी का है।

स्थानीय अखबार के मुताबिक, सुरिंदर अरोड़ा नाम के भारतीय मूल के होटल मालिक हीथ्रो में अपनी जमीन पर नौ मंजिला कार पार्किंग बनाना चाहते हैं। वहीं, हीथ्रो हवाईअड्डा लिमिटेड ने दावा किया है कि केवल वही निर्माण का अधिकार रखता है। अरोड़ा ने इस दावे को ”हाई कोर्ट में चुनौती दी है।

स्थानीय योजना नियमों के मुताबिक हवाईअड्डा में अधिकतम 42,000 कारों के लिए पार्किंग की खातिर अनुमति है। पंजाब में जन्में अरोड़ा का मानना है कि यह सीमा समूचे हवाईअड्डा के लिए है, जिसमें एक हिस्से पर ही वह पार्किंग बनाना चाहते हैं और इसलिए उन्हें भी कार पार्किंग स्थल बनाने की इजाजत दी जानी चाहिए।

अखबार ने दावा किया है कि मौजूदा विवाद कार पार्किंग से कहीं अधिक चीजों को लेकर है। यह कानूनी लड़ाई प्रतिस्पर्धा को इजाजत दिए जाने के मुद्दे को लेकर है। वह हवाईअड्डा पर तीसरी हवाईपट्टी बनाने का अधिकार भी पाना चाहते हैं। उन्हें इस कोशिश में ब्रिटिश एयरवेज सहित अन्य एयरलाइनों का समर्थन प्राप्त है।

Comments are closed.