मेनचेस्टर । भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर मेजबान इंगलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड के मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें इस मैच को जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त बनना चाहेगी।
गौरतलब है कि भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच अबतक कुल 21 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जा चुके है। जिसमे से 6 मैच इंग्लैंड की टीम ने जीते है और 5 मैच भारत की टीम ने जीते हुए है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के मैनचेस्टर, ओल्ड ट्रैफड मैदान पर कुल 6 मैच खेले जा चुके है।
जिसमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 1 मैच जीता हुआ है और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने कुल 3 मैच जीते हुए है। 2 मैच इस मैदान पर बेनतीजा रह चुके है। रिकॉर्ड के मुताबिक इस पिच पर ज्यादा रन का स्कोर नहीं होता है, हालाँकि, दोनों टीमों में कई विस्फोटक और शानदार बल्लेबाज है जो इस मैच को एक हाई स्कोरिंग मैच बना सकते है।
Comments are closed.