भारत ने कांस्य के साथ ही सेपकटकरा में पहला पदक जीता

पालेमबांग ।  भारत ने मंगलवार को एशियाई खेलों में सेपकटकरा में अपना पहला पदक जीता। पुरूष रेगू टीम स्पर्धा में यहां गत विजेता थाइलैंड से हारने के बावजूद भारत को पदक मिला। भारत की पुरूष रेगू टीम थाइलैंड से 0-2 से हार गयीं पर उसने कांस्य जीता।

इसका कारण है कि सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को पदक दिया जाता है।
इससे पहले भारत ने ईरान को 21-16, 19-21, 21- 17

से हराने के साथ एशियाई खेलों में जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की थी हालांकि भारत ग्रुप बी के दूसरे मैच में इंडोनेशिया से 0-3 से हार गया लेकिन फिर भी अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहा। सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही उसका कम से कम कांस्य पदक पक्का हो गया था।

Comments are closed.