दुबई : पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि एशिया कप में बुधवार को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनकी टीम के सभी खिलाड़ियों को को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
पहले ही मैच में हांगकांग के खिलाफ जीत के बाद सरफराज ने कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर देखें तो मुझे कुछ चीजों में सुधार करने की जरूरत महसूस हुई। मुझे लगता है कि हम यह मुकाबला 9-10 विकेट से जीत सकते थे लेकिन हमारे 2 विकेट गिर गए।
‘ “नई गेंद से हम और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, मुझे लगता है कि इस क्षेत्र में सुधार जरूरी है। नई गेंद हमारे लिए स्विंग नहीं कर रही है जो हमारे आगे के अभियान के लिए सही नहीं है। हम इस पर अपने अगले अभ्यास सत्र में काम करेंगे
सरफराज की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने पिछले साल फाइनल में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रोफी जीती थी। भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पाक कप्तान ने कहा, ‘हमारा अब भारतीय टीम से सामना होना है। यदि हमें यह मैच जीतना है तो गेंदबाजी, बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’
Comments are closed.