बैस्ट प्राइस स्टोर्स ने ’व्यापारी त्रि-दिवस’ लांच किया

वालमार्ट इंडिया ने शानदार  पेशकशों के साथ अपने बैस्ट प्राइस स्टोर्स में ’व्यापारी त्रि-दिवस’ लांच किया l
 सभी बैस्ट प्राइस स्टोर के कारोबारी सदस्यों के लिए विशेषरूप  से 5, 6 व 7 अप्रैल को अभूतपूर्व ’व्यापारी त्रि-दिवस’ 
 इस तरह से वेशकीमती सदस्यों के साथ कंपनी की भागीदारी पुख्ता होगी l विभिन्न प्रकार के उत्पादों की विस्तृत रेंज पर ’अनसुने, अनदेखे’ आॅफर  वालमार्ट इंडिया के अपने ब्रांड ’मैम्बर्स मार्क’ की ओर से शानदार रेंज l
 सदस्यगण विविध तरीकों से खरीददारी कर सकते हैं- स्टोर में, ई-काॅमर्स साइट पर  www.bestprice.in] बैस्ट प्राइस मोबाइल ऐप के जरिए और 1800-3010-1911/ 0120-4878888 पर काॅल कर l
    
नई दिल्ली, 4 अप्रैल 2018ः व्यापारी वर्ग के उद्यमी जज़्बे को सलाम करते हुए और उनके निरंतर सहयोग को सम्मान देते हुए वालमार्ट इंडिया ने अपने अनूठे उत्सव ’व्यापारी त्रि-दिवस’ की घोषणा की है जो आज से सभी बैस्ट प्राइस माॅडर्न व्होलसेल स्टोरों पर आरंभ हो चुका है। 
 
यह तीन दिवसीय उत्सव 5 अप्रैल से शुरु होकर 7 अप्रैल तक चलेगा। यह विशेष रूप से केवल बैस्ट प्राइस सदस्यों के लिए है जिनमें शामिल हैं- छोटे कारोबारी/किराना/रिसैलर, होटल, रेस्त्रां व केटरर्स और दफ्तर व संस्थान। 
 
उत्सव के दौरान वालमार्ट इंडिया सभी श्रेणियों जैसे फूड (ताज़ा उत्पाद व पैकेज्ड), होम व पर्सनल केयर, इलेक्ट्राॅनिक्स व उपकरण। स्टोर के सदस्यों को स्टोर में होने वाली गतिविधियों तथा व्यापक फूड सैम्पलिंग के द्वारा खरीददारी का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। 
 
वालमार्ट इंडिया के प्रेसिडेंट व सीईओ कृष अय्यर ने व्यापारी त्रि-दिवस की घोषणा करते हुए कहा, ’’वालमार्ट इंडिया में हम सभी इस अनूठे आयोजन से बहुत उत्साहित हैं, हमारे मूल्यवान सदस्यों के लिए सभी स्टोरों में यह उत्सव आयोजित किया जा रहा है। वर्ष 2009 में जब से हम ने पहला स्टोर स्थापित किया था तब से अब तक 10 लाख से ज्यादा सदस्य हम से जुड़ चुके हैं और यह उत्सव एक आदर्ष मंच है जहां हम उनके निरंतर सहयोग के लिए उनका धन्यवाद कर सकते हैं। यहां उपलब्ध वस्तुओं के साथ कीमत, सुविधा और समग्र खरीददारी अनुभव सही मायनों में खास बनाता है और हम अपने ध्येय के अनुसार काम कर पाते हैं जो है ’प्रत्येक कारोबार, प्रत्येक सदस्य को सम्पन्न बनने में सक्षम करना’ …. इस दिषा में हम निरंतर अपने सदस्यों की सेवा में तत्पर रहते हैं। हमारे ओमनी-चैनल और डोरस्टैप डिलिवरी विकल्पों ने हमारे सदस्यों की सुविधा एवं लाभ में और ज्यादा वृद्धि की है। वालमार्ट इंडिया की तरफ से मैं अपने सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा करता हूं और उन्हें शाॅपिंग के खुषनुमा अनुभव की शुभकामनाएं देता हूं।’’
 
विविध प्रकार के उत्पादों व स्मार्ट समाधानों (जो आकर्षक व अभिनव दोनों हैं) के संग बैस्ट प्राइस स्टोर हमारे सदस्यों (खासकर छोटे कारोबारों के लिए) एक ऐसी जगह हैं जहां पर उन्हें विविध दामों की रेंज में खाद्य व गैर-खाद्य वस्तुएं उपलब्ध होती हैं। हमारे सदस्यों को खरीददारी के चार तरीके मिलते हैं- स्टोर में, ई-काॅमर्स साइट

Comments are closed.