नई दिल्ली, 13 मार्च 2019: वालमार्ट इंक. की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी वालमार्ट इंडिया ने आज करीमनगर में अपने पहले बी2बी कैश एंड कैरी स्टोर- ’’बैस्ट प्राइस मॉडर्न व्होलसेल स्टोर’’ के उद्घाटन की घोषणा की। तेलंगाना में यह दूसरा एवं भारत में यह 24वां स्टोर है। वालमार्ट इंडिया जब से वालमार्ट स्टोर इंक. के पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी बनी है उसके बाद से तेलंगाना में यह पहला स्टोर है।
यह स्टोर तेलंगाना के लिए वालमार्ट इंडिया की प्रतिबद्धता को प्रकट करता है, यहां कंपनी की योजना अपना विस्तार करने और राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान करने की है। इस नए स्टोर के उद्घाटन के साथ ही इसे बी2बी ईकॉमर्स प्लैटफॉर्म के साथ भी एकीकृत कर दिया गया है।
यह स्टोर एक ही छत के नीचे इस क्षेत्र के बहुत से कारोबारों की जरूरतें पूरी करेगा जैसे- किराना/रिसैलर, दफ्तर और संस्थान, होटल, रेस्त्रां और केटरर। इस स्टोर के द्वारा वालमार्ट इंडिया क्वालिटी मर्चेंडाइज़ और स्थानीय उत्पादों की विस्तृत रेंज रोज़ाना कम कीमतों पर पेश करेगी। यहां खरीददारी के विषिष्ट विकल्प, दरवाजे पर डिलिवरी, भुगतान के लिए सुविधापूर्ण समाधान हैं जिनसे तेलंगाना व करीबी इलाकों में सदस्यों के लिए बहुत सुविधा हो जाएगी।
50,000 वर्गफीट में फैला यह स्टोर 2000 प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न कर के स्थानीय व राज्य की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देगा। यह छोटे किसानों और क्षेत्रीय सप्लायर ईकोसिस्टम को बढ़ावा देगा क्योंकि यह स्टोर अपने सदस्यों की जरूरतें पूरी करने के लिए सीधे किसानों एवं स्थानीय तौर पर उपयोगी खाद्य, गैर-खाद्य उत्पाद स्थानीय सप्लायरों से खरीदेगा। इसके अलावा, इस स्टोर के निर्माण व संचालन हेतु पर्यावरण के अनुकूल पद्धतियों को अपनाया गया है जैसे नवीकरणीय ऊर्जा, एलईडी लाइटें, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से पानी की रिसाइकलिंग और वर्षाजल संचयन द्वारा भूजल की रिचार्जिंग तथा कचरा प्रबंधन पद्धतियां।
करीमनगर में पहले स्टोर के उद्घाटन पर वालमार्ट इंडिया के प्रेसिडेंट व सीईओ कृष अय्यर ने कहा, ’’करीमनगर में पहले बी2बी कैश एंड कैरी स्टोर के खुलने पर हम बहुत उत्साहित हैं। तेलंगाना में यह हमारा दूसरा स्टोर है जो इस बात का परिचायक है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में कारोबार करने की आसानी पर हमारा भरोसा है। इस स्टोर से हमें यह अवसर भी मिल रहा है कि हम अपने सप्लायरों,किसानों, सदस्यों, ऐसोसिएट्स व समग्र समुदाय के लिए साझे लाभ की रचना जारी रखें। हमारा हर स्टोर रोज़गार के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष 2000 मौके पैदा करता है और इस स्टोर ने भी करीमनगर के स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न किए हैं।
हमारा मिशन है छोटे कारोबारों को समृद्ध होने में सक्षम बनाना; अपने किराना/ रिसैलर सदस्यों व अन्य व्यापारिक सदस्यों की मदद करेंगे कि वे अपनी इन्वेंट्री को दक्षता से मैनेज कर सकें, उनकी परिचालन लागत कम आए और वे इस बचत का लाभ ग्राहकों तक पहुंचा सकें। कारोबार को बढ़ाते हुए हम सप्लाई चेन व सप्लायर डैवलपमेंट में निवेश जारी रखेंगे, राज्य में लघु व मध्यम विनिर्माताओं की वृद्धि पर ध्यान केन्द्रित करेंगे, सीधे किसानों से खरीद कर स्थानीय क्लस्टर विकसित करेंगे तथा कैश एंड कैरी बिज़नेस में नई मिसालें स्थापित करेंगे। मुझे खुषी है कि इस स्टोर के साथ-साथ हम अपने सदस्यों के लिए बी2बी ईकॉमर्स प्लैटफॉर्म भी प्रस्तुत कर रहे हैं जिसकी मदद से उनके लिए बिना अपने स्टोर से बाहर निकले खरीददारी करना आसान हो जाएगा।
तेलंगाना हमारे लिए प्राथमिकता वाला राज्य है। हमने राज्य सरकार के साथ एक करार पर दस्तखत किए हैं और कम से कम 7 नए स्टोर अभी पाइपलाइन में हैं। इसके अलावा, हमारे प्राइवेट ब्रांडों के लिए तेलंगाना हमारी खरीद का महत्वपूर्ण स्थान है, हम सीधे किसानों से खरीदते हैं, बहुत से लघु व मध्यम ऐग्री-कमोडिटी सप्लायरों के साथ काम करते हैं और कई लघु व मध्यम उद्योग हमारे साथ जुड़े हुए हैं।’’
- करीमनगर का बैस्ट प्राइस कैश एंड कैरी स्टोर तेलंगाना राज्य में वालमार्ट इंडिया का दूसरा तथा भारत में 24वां स्टोर है
- अगले कुछ वर्षों में राज्य में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है वालमार्ट
- करीमनगर के भीतर व आसपास के किराना/रिसैलर, होटल, रेस्त्रां, केटरर, दफ्तर, संस्थान व छोटे कारोबारों को एक ही छत के नीचे उत्तम उत्पादों की विस्तृत रेंज किफायती दामों पर प्राप्त होगी
- यह स्टोर किराने की दुकानों/रिसैलरों को कामयाब होने में मदद देगा, स्थानीय स्तर पर हजारों रोजगार उत्पन्न करेगा, लघु व मध्यम सप्लायरों के ईकोसिस्टम को बढ़ावा देगा, स्थानीय किसानों को सहयोग देगा; करीमनगर स्टोर से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर 2000 रोजगार पैदा होंगे – इस तरह यह स्टोर स्थानीय व राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान करेगा
- यह सस्टेनेबल स्टोर है, यह नवीकरणीय ऊर्जा से चलेगा क्योंकी इसकी छत पर सौर पैनल लगाए गए हैं, एलईडी लाइटिंग, रिसाइकल्ड पानी, कचरा प्रबंधन व वाटर हारवैस्टिंग की व्यवस्था है
- इसके साथ ही बी2बी ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म भी लांच किया गया, जिससे स्टोर के सदस्य बिना स्टोर में आए ऑर्डर दे सकते हैं
Comments are closed.