न्यूज़ डेस्क : रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के एगरा में चुनावी रैली की। अमित शाह की रैली में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के पिता सांसद शिशिर अधिकारी ने भी शिरकत की और औपचारिक तौर पर वो भाजपा में शामिल हो गए। शिशिर अधिकारी पूर्व मेदिनीपुर के कांथी से लोकसभा सदस्य हैं। पश्चिम बंगाल के एगरा में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा।
इस मौके पर शिशिर ने कहा कि उन्होंने तृणमूल में जगह बनाने के लिए कठिन परिश्रम किया लेकिन उन्हें और उनके बेटों के साथ जैसा व्यवहार किया गया उससे उन्हें पार्टी बदलने पर मजबूर होना पड़ा। सांसद शिशिर अधिकारी ने कहा, ‘(तृणमूल से) जिस प्रकार हमारे परिवार को निकाला गया वह हमेशा इतिहास में दर्ज रहेगा। हम बंगाल में राजनीतिक हमलों और अत्याचार के खिलाफ खड़े होंगे। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ काम करेंगे।’
इसके साथ ही उन्होंने ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इससे पहले शिशिर ने दावा किया था कि उनके बेटे सुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराने में सफल होंगे।
क्या दीदी ने घुसपैठियों से मुक्ति दिलाई?- शाह
अमित शाह ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि दीदी ने मां, माटी, मानुष का नारा दिया था लेकिन राज्य में इससे कितना बदलाव हुआ? अमित शाह ने राज्य की जनता से सवाल किया है कि दीदी ने आपको घुसपैठियों से मुक्ति दिलाई? अमित शाह ने कहा कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त कर देंगे।
दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों के खिलाफ कार्रवाई होगी – शाह
रैली में अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी के शासनकाल में हमारे 130 कार्यकर्ता मारे गए लेकिन टीएमसी के गुंडों को लगता है कि वो बच जाएंगे। अमित शाह ने आगे कहा कि दो मई को सत्ता में आने के बाद टीएमसी के गुंडों के खिलाफ हमारी सरकार कार्रवाई करेगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 37 साल तक आपने कम्युनिस्टों की सरकार चुनी और फिर आपने दीदी की सरकार चुनी। लेकिन इसने बंगाल का भला नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी अपनी भतीजे को अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी सोनार बांग्ला चाहते हैं।
तुष्टिकरण और घुसपैठ रोकने का काम भाजपा करेगी – शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि यहां हर काम के लिए कटमनी देना पड़ती है, टोलाबाजी हो रही है। ममता दीदी कहती हैं कि 500 रुपये ही तो लिए उसमें क्या हुआ। अमित शाह ने आगे कहा कि हमने तय किया है कि हम यहां ऐसी सरकार लाएंगे, जिसके रहते बंगाल के युवा को बंगाल के बाहर रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा। ये जो तुष्टिकरण और घुसपैठ हो रही है, उसको भी रोकने का काम भाजपा की सरकार करेगी।
Comments are closed.