ममता के मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- जो CM का अपमान करेगा तो उसका हाथ तोड़ देंगे

हावड़ा । इन दिनों पश्चिम बंगाल की राजनीति में वाक युद्ध छिड़ा हुआ है। सत्तारूढ़ दल एवं विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर शब्दों से प्रहार कर रहे हैं। इसी बीच राज्य के सहकारिता मंत्री एवं हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अरूप राय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बोलने वालों को पीटने की धमकी दे डाली।

उन्होंने कहा कि यदि कोई ममता बनर्जी का अपमान करेगा तो उसका हाथ तोड़ देंगे। गौर हो कि मंत्री पेशे से वकील भी हैं। उन्होंने रविवार को शहर में आयोजित एक खुली सभा के मंच से धमकी भरी बातें कहीं। हालांकि उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लिया। उन्होंने कई बार मंच से हाथ तोड़ने की बात कही।

मंत्री के इस तरह के बयान को लेकर राजनीति में चर्चा शुरू हो गई है। इस बारे में प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने कहा कि तृणमूल वाले लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं। उनकी मानसिकता हिंसा की है। तृणमूल वालों को हिंसा की यह मानसिकता माकपा वालों से उधार में मिली है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.