पराक्रम की प्रेरक गाथा के साक्षी बनें बिग मैजिक की नई पेशकश ‘धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान’ के साथ

न्यूज़ डेस्क : मनोरंजन के स्तर को उच्च रखते हुए, फ्री-टू-एयर (एफटीए) हिन्दी भाषी  क्षेत्र (एचएसएम) के अग्रणी वैरायटी जनरल एंटरटेनमेन्ट चैनलों में से एक बिग मैजिक इतिहास के पन्नों से अपने दर्शकों के लिये ‘धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान’ की कहानी लेकर आ रहा है। यह शो प्रसिद्ध राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है, जो राजस्थान में चौहान वंश के दौरान शासक थे। इतिहास उनकी बहादुरी और साहस की कहानियों से भरा हुआ है और दर्शक इस महान गाथा को उस शो में देख पायेंगे, जिसका प्रसारण 13 अप्रैल से हर सोमवार से रविवार रात 9 बजे बिग मैजिक पर किया जा रहा है। 

पृथ्वीराज एक युद्ध में अपने पिता के मारे जाने के बाद 13 वर्ष की आयु में अजमेर की राजगद्दी पर बैठे थे। उनका साहस और बहादुरी देखकर दिल्ली के शासक और उनके नाना अनंगपाल तोमर ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। यह निर्णय राजा जयचंद को अच्छा नहीं लगा, क्योंकि वे खुद उत्तराधिकारी बनना चाहते थे और इन घटनाओं ने उन्हें पृथ्वीराज के विरूद्ध खड़ा कर दिया।

बहादुरी और ताकत की इस कहानी में रजत टोकस और मुग्धा छापेकर ने पृथ्वीराज और संयोगिता की भूमिका निभाई है और यह शो दर्शकों को राजस्थानी राजसी ठाठ-बाट और धरोहर की सैर पर ले जाएगा। 

Comments are closed.