होली बस आने ही वाली है और -&tv टेलीविजन के माध्यम से आपके जीवन में रंग भरने को पूरी तरह तैयार हैं। इस चैनल पर आपके पसंदीदा शोज में होली के मस्तीभरे त्योहार पर कुछ बड़े ही दिलचस्प और रोमांचक सीक्वेंस दिखाये जायेंगे। दर्शक अपने चहेते कलाकारों को भांग के नशे में डूबे, होली के गानों पर थिरकते हुए और झूमते देख पायेंगे। इस होली में शामिल हो जायें और -ज्ट के साथ पूरे देशभर में अलग-अलग तरह से खेली जाने वाली होली का लुत्फ उठायें। यहां प्रस्तुत हैं उनकी कुछ झलकियां….
होली के रंग में डूबे माहौल के साथ दर्शकों को ‘सिद्धिविनायक’ में भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा। जहां रिद्धि अब तक का सबसे बड़ा खुलासा करने वाली है कि उस रात वह किस तरह भागने में कामयाब हुई और काॅटेज को आग के हवाले कर दिया। क्या वह कभी जान पायेगी कि विन उसे मारने नहीं बल्कि बचाने आया था? क्या प्यार की जीत होगी?
दर्शकों को मनोरंजन का डबल डोज मिलने वाला है जब ‘भाबीजी घर पर है’ में बाबाजी अंगूरी भाबी को बताते हैं कि होली के रंगों की वजह से उनका तलाक हो सकता है। यह परेशानी तभी शुरू हो जाती है जब वह तिवारी को रंगों से बचाने की कोशिश करती है और विभूति उसे रंग लगाने की तरकीबें ढूंढता है। वहीं दूसरी तरफ अनिता को पता चलता है कि आस-पास कहीं एक अपराधी घूम रहा है जो लोगों को हमेशा के लिये काले रंग में रंग रहा है। वह बाजार में उसी अपराधी से टकराती है। क्या अनिता भाबी उससे भिड़ेगी? देखिये किस तरह सबका पागलपन नजर आयेगा और किस तरह भाबीजी स्टाइल में ग्रैंड होली मनाई जाती है!
‘मेरी हानिकारक बीवी’ में कलाकार लट्ठमार होली खेलते नजर आयेंगे। उस दौरान सभी त्योहार के रंग में रंगे हैं और भांग का नशा उनके सिर चढ़कर बोल रहा है। ईरा और अखिलेश खुद पर काबू रखने की नाकाम कोशिश करते हैं। देखिये क्या पुष्पा और देबीना मतभेद भूलकर एक साथ होली खेलंेगी?
‘हाफ मैरिज’ में दर्शक होली के शानदार और जोशीले उत्सव में चांदनी, अर्जुन, माया और सिद्धार्थ की बेहतरीन परफाॅर्मेंस देख पायेंगे।
इस होली पर ‘बढ़ो बहू’ में लाखा और तितली एक-दूसरे के करीब आयेंगे। तितली, लाखा को शुक्रिया कहने आती है लेकिन भांग के नशे के कारण अपना होश खो देती है और उसका अपहरण हो जाता है। लेकिन लाखा उसे बचा लेता है और आखिरकार वह उसे शुक्रिया कहती है।
फरनाज़ शेट्टी उर्फ ‘सिद्धिविनायक’ की रिद्धि होली वाले ट्रैक की शूटिंग के दौरान के अपने अनुभव के बारे में बताती है, ‘‘त्योहार वाले सीक्वेंस की शूटिंग करना हमेशा ही मजेदार होता है क्योंकि इससे रोजमर्रा वाली शूटिंग से आपको ब्रेक मिलता है। सादे कपड़ों और होली के सारे सेटअप के साथ पूरा माहौल बड़ा ही खुशनुमा हो जाता है। साथ ही आपका मूड भी त्योहार के रंग में रंग जाता है। ‘सिद्धिविनायक’ की शूटिंग करना वाकई बहुत रोमांचक था, क्याोंकि इसमें अब रिद्धि को विन की सच्चाई का पता चल चुका है। इसलिये, यहां से कहानी और भी दिलचस्प हो जायेगी।’’
Comments are closed.