न्यूज़ डेस्क : नौकरी लगने तक एजुकेशन लोन पर बैंक नहीं लेगा ब्याज l राहुल गांधी का वादा देश के 20 फ़ीसदी गरीब परिवारों को न्यूनतम आय योजना देने के वादे के साथ कांग्रेस ने रविवार को एक नया वादा करते हुए ऐलान किया कि विद्यार्थियों को नौकरी नहीं मिल रही या स्वरोजगार के माध्यम से कमाई नहीं होती इसलिए कोई भी विद्यार्थी जो एजुकेशन लोन लेता है और जब तक विद्यार्थी को नौकरी नहीं मिलती या स्वरोजगार के माध्यम से कमाई नहीं होती तब तक बैंक कोई ब्याज नहीं लेगा l
राहुल गांधी ने रविवार को फेसबुक पोस्ट में कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो 31 मार्च 2019 तक के पुराने शिक्षा ऋण पर बकाया ब्याज माफ कर दिया जाएगा l पार्टी ने शिक्षण के लिए एकल खिड़की सिस्टम का भी वादा किया है l दरअसल अभी शिक्षा ऋण पर युवाओं को नौकरी लगने तक ब्याज देना होता है नौकरियां स्वरोजगार शुरू होने के बाद शुरू होती है l कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव घोषणापत्र में शिक्षा से जुड़े कई वादे किए हैं इनमें 12वीं तक शिक्षा मुफ्त और अनिवार्य करने के साथ शिक्षा बजट को बढ़ाकर जीडीपी का 6 फ़ीसदी करने का वादा किया पार्टी ने किया है l
Comments are closed.